कुछ दिनों से पाकिस्तानी राजनीति में सियासत का नॉनस्टॉप नाटक चल रहा था. इमरान खान ने शहबाज़ सरकार को इसका सुनहरा मौका प्लेट में रखकर दिया है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पाकिस्तान की सबसे बड़ी जांच एजेंसी आजकल वो तोहफे ढूंढ रही है जो इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री रहते हुए विदेशों से मिले थे और बेहद कीमती थे. आरोप है कि इन तोहफों को इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा ने बेच दिया है. नियमों के मुताबिक ये गिफ्ट पाकिस्तानी खज़ाने में होने चाहिए थे, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इमरान ने वो गिफ्ट बेच खाए. देखें ये वीडियो.