बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले लगातार हो रहे हैं. हाल ही में चटगांव के डागनभुइयां में 28 वर्षीय हिंदू युवक समीर दास की चाकू से हत्या कर दी गई. समीर पेशे से ऑटो चालक था, हत्या करने वाले उसके ऑटो को भी चुरा कर फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि यह हत्या देशी कट्टे से की गई है और यह मामला सुनियोजित लगता है.