पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान पर आतंकवादियों को पनाह देने का आरोप लगाया है. कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पाकिस्तान को शर्म करनी चाहिए कि वह आतंकवादियों को पाल पोस रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है तो प्रधानमंत्री शरीफ ने अब तक निंदा क्यों नहीं की?