वियतनाम एक बार फिर प्रकृति की मार झेल रहा है, जहां भूस्खलन, बाढ़ और तबाही एक साथ आई है, जिसके चपेट में आए कई लोग बेघर हो गए है. वहीं दूसरी ओर स्पेन की राजधानी मैड्रिड में ब्रिटिश DJ डोम विटिंग ने सड़कों पर अपने मशहूर इवेंट 'ड्रम एंड बेस ऑन अ बाइक' का जलवा बिखेरा, जिसमें लाखों साइक्लिस्ट ने हिस्सा लिया.