इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप पर हुई भीषण बाढ़ और भूस्खलन ने भारी तबाही मचाई है. अब तक 248 लोगों की मौत हो चुकी है और सौ से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन खराब सड़कों और टूटे पुलों के कारण राहत सामग्री पहुंचाने में कठिनाइयाँ आ रही हैं. करीब 3000 परिवार खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं.