दो पूर्व सहयोगियों के बीच सार्वजनिक रूप से तल्खी बढ़ गई है, जिसमें 'एहसान फरामोश' और 'मानसिक रोगी' जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ. कभी घनिष्ठ रहे इन प्रभावशाली व्यक्तियों के बीच अब तीखी बयानबाजी हो रही है. इस विवाद के मूल में नीतिगत असहमति, व्यक्तिगत अहंकार और व्यापारिक हितों का टकराव बताया जा रहा है.