scorecardresearch
 
Advertisement

Euro Cup 2021 में England की ऐतिहासिक जीत, फैंस ने जमकर मनाया जश्न

Euro Cup 2021 में England की ऐतिहासिक जीत, फैंस ने जमकर मनाया जश्न

इंग्लैंड जश्न में डूबा है. कल यूरो कप में इंग्लैंड ने जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. इंग्लैंड की ये जीत ऐतिहासिक है. यूरोपियन चैंपियनशिप में सिर्फ दूसरी बार इंग्लैंड की टीम ने नॉकआउट में कोई मैच जीता है. यही नहीं 55 साल बाद इंग्लैंड किसी नॉकआउट मुकाबले में जर्मनी को हरा पाया. 1966 के वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड ने जर्मनी हराया था. इंग्लैंड को जीत दिलाने में रहीम स्टर्लिग और हैरी केन की अहम भूमिका रही. रहीम ने 75वें मिनट में गोल किया जबकि केन ने 86वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड को 2-0 से आगे कर दिया. इंग्लैंड के हाथों हार से यूरो कप में जर्मनी का सफर ख्तम हो गया है. इस हार से जर्मन फैन्स मातम में डूब गए और इंग्लैंड के फैंस ने मनाया जश्न.

Advertisement
Advertisement