अमेरिका को बोस्टन शहर सोमवार को दो धमाकों से दहल उठा. ये धमाके बोस्टन मैराथन के दौरान हुए. धमाके में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. बोस्टन में हुए धमाके के बाद अमेरिका के कई शहरों में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि धमाके करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.