सोमवार को अमेरिका के बोस्टन में हुए ब्लास्ट की भारत ने भी निंदा की है. बोस्टन में मैराथन के दौरान दोहरे ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 130 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘आतंकवाद के लिए कोई सीमा नहीं होती और दुनिया को इस बुराई से लड़ने के लिये एकजुट होना चाहिये.’
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा, 'आतंक के खिलाफ संघर्ष में हम अमेरिका के साथ हैं. हम इस घटना की निंदा करते हैं.' प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को पत्र लिखकर बोस्टन में हुए घृणित हमले पर दुख एवं संवेदना व्यक्त की है.
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके अपनी संवेदना जाहिर की. उन्होंने दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि उनकी संवेदना सभी हताहत लोगों के साथ है.
रिटायर्ड मेजर जनरल दीपांकर बनर्जी ने कहा, '9/11 के बाद अमेरिका में ब्लास्ट हुआ है. ये एक गंभीर घटना है. ये 'वेल प्लान्ड' अटैक था. बोस्टन मैराथन दुनिया में मशहूर है. हमें भविष्य के लिए तैयार होना होगा और सुरक्षा के और पुख्ता इंतजाम करने होंगे.'
सुरक्षा विशेषज्ञ प्रेम शंकर झा ने कहा, '9/11 के बाद अमेरिका में पहली बार ब्लास्ट हुआ है. उनके सुरक्षा इंतजाम बहुत पुख्ता होते हैं. अमेरिका ने अपने देश में कई ब्लास्ट होने से रोके हैं और साथ ही दोषियों को दंडित भी किया है. मुझे इस घटना का काफी दुख है.'
कैप्टन अभिमन्यु सिंह ने कहा, 'भारत इस तरह की घटनाओं से जूझता रहा है. हमें इस दुख का अंदाजा है. आतंकवाद के खिलाफ हमें एकजुट होकर लड़ना होगा.'