कोरोना (Corona) के Updated Varriant Omicron ने दुनिया के माथे पर फिर एक चिंता की लकीर खेंच दी है. South Africa से होते हुए दुनिया में फैले इस Omicron Varriant को लेकर वहां के Health Minister 'Joe Phaahla' ने दुनिया को चेताया है. साथ ही उन्होंने दुनिया के बाकी देशों के Citizen के लिए Protocol का पालन करने और पूरी तरह Vaccination कराने की अपील की है. Phaahla ने कहा है कि हम Omicron को उन बुनियादी Instrument के साथ Manage कर सकते हैं, जिन्हें हम सभी जानते हैं.