आज दुनियाभर में क्रिसमस की धूम है. ईसा मसीह की जन्मस्थली बेथलेहम में आधी रात से ही जश्न शुरू हो गया. वेटिकन समेत दुनिया के तमाम देशों में रौनक है. कहीं पानी के अंदर जश्न मना तो कहीं पानी के ऊपर. भारत के तमाम शहर क्रिसमस के रंग में रंग गए. आधी रात को चर्चों में प्रर्थना सभाएं हुई और कैराल गाया गया. देखें- ये पूरा वीडियो.