scorecardresearch
 
Advertisement

China Taiwan Conflict: अमेरिकी दखल से बौखलाया चीन, बढ़ा ताइवान के साथ युद्ध का खतरा

China Taiwan Conflict: अमेरिकी दखल से बौखलाया चीन, बढ़ा ताइवान के साथ युद्ध का खतरा

क्या चीन और ताइवान के बीच युद्ध की घंटी बज चुकी है? ये सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि चीन के तोपों ने एक साथ कई मुहानों पर फिर से आग उगलना शुरू कर दिया है. चीन के युद्धपोतों से बरसते गोले ये संकेत दे रहे हैं कि जंग की तैयारी अब अपने शबाब पर है. ताइवान पर हमला करने से पहले चीन ने उसकी घेराबंदी शुरू कर दी है और युद्ध की तैयारियों पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

Advertisement
Advertisement