scorecardresearch
 
Advertisement

जिनपिंग देखते रहे, चीन के पूर्व राष्ट्रपति को बैठक से बाहर निकाला

जिनपिंग देखते रहे, चीन के पूर्व राष्ट्रपति को बैठक से बाहर निकाला

XI Jinping तीसरी बार चीन के किंग बनने जा रहे हैं राष्ट्रपति जिनपिंग के लिए सब कुछ ठीक नहीं लग रहा है. बता दें कि तीसरी ताजपोशी से चीन में बड़ा सियासी ड्रामा हुआ है. CCP की बैठक से पूर्व राष्ट्र्रपति हू जिंताओ को पार्टी कांग्रेस से 'जबरन' निकाला गया. उन्हें CCP की पावरफुल कमेटी से बाहर कर दिया गया है. ये उस वक्त हुआ जब चीन के ग्रेट हॉल में समापन समारोह चल रहा था. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर शेयर किया जा रहा है.

The former Chinese president, Hu Jintao, walked out of the communist congress in the presence of China's current President Xi Jinping. Watch this video.

Advertisement
Advertisement