दरअसल, वो खालिस्तानी आतंकी जिसकी हत्या पर कनाडा के पीएम ट्रूडो ने भारत पर इल्जाम लगाया उसका पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से कनेक्शन एक बार फिर सामने आया है। इस बार ये जानकारी सामने आई है कि निज्जर पंजाब से भागकर कनाडा आए गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला से मिलकर पंजाब में हत्या करवा रहा था। पंजाब में खालिस्तान का विरोध करने वालों को रास्ते से हटाने में ये खालिस्तानी आतंकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के इशारे पर भी काम कर रहे थे.