बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में बम धमाकों के बाद जिंदगी अब पटरी पर लौट रही है. लोग अपने कामकाज पर वापस लौट रहे हैं. लेकिन गम और गुस्से का इजहार भी हो रहा है. लोग कहीं कैंडल जलाकर तो कहीं संगीत की धुन से मारे गए लोगों को याद कर रहे हैं.
anger and sorrow in Brussels people leads to daily life