अमेरिका के न्यूयॉर्क में दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी बिल्डिंग का सबसे ऊपरी फ्लोर बनकर तैयार हो गया है. इसके साथ ही ये इमारत दुनिया की सबसे ऊंची रिहायशी इमारत बन गई है. अमेरिका के सेंट्रल पार्क के पास होने के कारण इस बिल्डिंग का नाम 'सेंट्रल पार्क टावर' रखा गया है. इस बिल्डिंग की ऊंचाई 1550 फीट है. वैसे आज की तारीख में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा है. इसकी ऊंचाई 2,720 फीट है लेकिन ये इमारत पूरी तरह से रिहायशी नहीं है. सेंट्रल टावर को ग्लास और स्टेनलेस स्टील से बनाया गया है जिसके चलते लोगों को पूरे दिन रोशनी मिलती है. देखें वीडियो.