रूस से तेल खरीद को मुद्दा बनाकर अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इस बीच, भारत के एनएसए अजित डोवाल रूस में हैं. उनका यह दौरा पहले से तय था, लेकिन ट्रंप के टैरिफ वॉर के चलते इसकी अहमियत बढ़ गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस बातचीत में भारत को रूसी तेल की सप्लाई का मुद्दा शामिल होगा. एनएसए डोवाल की रूस में उनके काउंटर पार्ट से चर्चा होनी है.