कंधार में एक मस्जिद में हुए धमाके में कल 40 लोगों की मौत हो गई थी. उस धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान बड़ा धमाका हुआ था जिसमें अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं. तालिबान के एक प्रवक्ता ने हादसे की जानकारी थी और बताया था कि विस्फोट के समय मस्जिद में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे. मस्जिद में अल्पसंख्यक शिया समुदाय के लोग आते हैं. पिछले हफ्ते भी ऐसा ही एक हमला हुआ था जिसमें 100 से ज्यादा लोग मारे गए थे. शिया समुदाय पर इस तरह के हमले लगातार हो रहे हैं. देखें ये वीडियो.