पूर्वी लीबिया के कई हिस्सों पर विद्रोहियों का कब्जा हो चुका है. सेना भी इन इलाकों में विद्रोहियों के साथ हो चुकी है. अब वे त्रिपोली की ओर बढ़ रहे हैं. वहां फंसे भारतियों को निकालने की कोशिश भी शुरु हो चुकी है. एयर इंडिया अगले दस दिनों तक रोज दो विमान त्रिपोली भेजेगी.