scorecardresearch
 

लीबिया में रक्तपात के खिलाफ एकजुट हों: ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लीबिया में हो रहे रक्तपात के खिलाफ एकजुट होने को कहा है.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लीबिया में हो रहे रक्तपात के खिलाफ एकजुट होने को कहा है.

ओबामा ने इस बारे में टीवी पर दिए अपने संबोधन में अपने सहयोगियों से कहा कि रक्तपात को रोकने के लिए ‘सभी विकल्प’ खुले रखें जाएंगे. इसके पहले अधिकारियों ने बताया था कि वाशिंगटन लीबिया के खिलाफ प्रतिबंध लगाने और दूसरे कदम उठाने के बारे में सोच रहा है.

ओबामा ने कहा, ‘‘रक्तपात जघन्य और अस्वीकार्य है. यह हिंसा रुकनी ही चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों से हमारे राष्ट्रीय सुरक्षा दल वहां की स्थितियों पर 24 घंटे नजर रखे हुए हैं और आगे की राह निकालने के लिए हमारे अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ समन्वय बनाए हुए हैं.’’

लीबिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर जोर देने वाले ओबामा ने कहा कि ऐसी अशांत स्थिति में, सभी देशों का एकस्वर में बोलना जरूरी है.

Advertisement
Advertisement