यूरोप में कुदरत का कहर जारी है. उत्तरी यूरोप के कई मुल्कों में भारी बर्फबारी और शून्य से नीचे तापमान की वजह से जिंदगी बेहाल है. रफ्तार पर ब्रेक लग गया है क्योंकि यातायात के सड़क-रेल और हवाई तीनों ही रास्ते कमोबेश बंद हो चुके हैं.