मुंबई हमले में साजिश रचने का गुनाह कबूल चुके आतंवादी डेविड हेडली ने अमेरिकी अदालत में एक सनसनीखेज बयान दिया है. अपनी गवाही में हेडली ने कहा है कि कराची में रह रहे कुछ भारतीय लश्कर के साथ काम करना चाहते थे.