अमेरिकी पादरी हेरॉल्ड कैंपिंग ने अब नया शिगूफा छेड़ा है. उनका कहना है कि 21 मई को महाविनाश इसलिए नहीं हुआ, क्योंकि प्रभु ने मनुष्यों पर कृपा की. अब वे महाविनाश की नई तारीख लेकर दुनिया के सामने हाजिर हुए हैं.