पाकिस्तान के लिए एक और शर्मिंदगी की खबर. एबटाबाद की जिस हवेली में लादेन मारा गया, सीआईए के जासूस उस हवेली के पास ही एक मकान किराए पर लेकर महीनों से लादेन की जासूसी कर रहे थे लेकिन, तज्जुब की बात ये कि पाक खुफिया एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी.