लादेन तो मारा गया, लेकिन उसके कंप्यूटर ने किया है एक बड़ा धमाका. लादेन के ठिकाने से मिली कंप्यूटर की फाइलों से खुलासा हुआ है कि 9/11 की दसवीं बरसी पर अमेरिका में एक बार फिर खून-खराबा होने वाला था. इस बार लादेन ट्रेनों को निशाना बनाने वाला था.