दस लाख लोगों के विद्रोह ने मिस्र के राष्ट्रपति होस्नी मुबारक के तेवर नरम कर दिए हैं. मुबारक ने ऐलान किया है कि वो सितंबर के महीने में दुबारा चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि इस्तीफा देने से उन्होंने इनकार कर दिया है. उधर मिस्र की जनता इस्तीफे की मांग पर अड़ी है.