वैश्विक राजनीति में एक बड़े बदलाव के तहत, अमेरिका ने भारत से आयात होने वाले कई उत्पादों पर 50% का भारी टैरिफ लगा दिया है. इस कदम का असर भारत के प्रमुख निर्यात क्षेत्रों जैसे गोल्ड, डायमंड्स, कपड़ा, रेडीमेड कपड़े, फर्नीचर और समुद्री उत्पादों पर पड़ रहा है. अमेरिका का कहना है कि यह कार्रवाई भारत द्वारा रूस से कच्चा तेल खरीदने की वजह से की गई है, हालांकि अमेरिका ने रूस से बने पेट्रोलियम उत्पादों या भारत से आयातित दवाइयों और स्मार्टफोन्स पर कोई टैरिफ नहीं लगाया है.