scorecardresearch
 
Advertisement

अचानक Karachi पहुंचे American Navy के दो जहाज, क्या है America और Pakistan का प्लान?

अचानक Karachi पहुंचे American Navy के दो जहाज, क्या है America और Pakistan का प्लान?

अमेरिकी कोस्ट गार्ड के दो जहाज पाकिस्तान के कराची पोर्ट पर पहुंचे हैं. यहां दोनों देशों की नेवी संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास करेंगी. यूएस नेवी के एक अधिकारी ने इस बारे में कहा है कि पिछले कुछ सालों में यूएस नेवी के कई जहाज पाकिस्तान पहुंचे हैं, जो दोनों देशों के रिश्तों की मजबूती को दर्शा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement