ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चली जंग के बाद सीज़फायर का ऐलान हुआ है. इस जंग में अमेरिका, ईरान और इजरायल तीनों अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. ईरान ने कहा है कि जब तक यह गारंटी नहीं दी जाती कि उसके परमाणु ठिकानों पर भविष्य में कोई हमला नहीं होगा, तब तक वह अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) को निगरानी की अनुमति नहीं देगा.