डोनबास के सीविरोडोनेस्क शहर में फंसे सैनिकों के आत्मसमर्पण की रूस की चेतावनी को यूक्रेन ने अनसुना कर दिया है। शहर के कुछ इलाकों में यूक्रेनी सैनिकों का छिटपुट प्रतिरोध जारी है। इस बीच ब्रसेल्स में नाटो के सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों ने बैठक करके यूक्रेन के ताजा हालात पर चर्चा की। वे यूक्रेन को भारी हथियारों की आपूर्ति जल्द सुनिश्चित करने के विचार से सहमत हैं। सीविरोडोनेस्क के अजोट केमिकल प्लांट में करीब एक हजार सैनिक और हथियारबंद नागरिक मौजूद हैं। वे वहां से लड़ाई जारी रखने की कोशिश कर रहे हैं, जैसी कि मारीपोल के अजोवस्टाल स्टील फैक्ट्री से की गई थी। लेकिन रूस ने इसे नासमझी भरा प्रतिरोध करार दिया और केमिकल प्लांट में मौजूद सभी लोगों से अविलंब हथियार डालने को कहा है।