अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस में रोमानिया के प्रेसिडेंट क्लॉस इओहानिस से मुलाकात की. इस दौरान बाइडेन ने क्लॉस इओहानिस की उनके नेतृत्व और यूक्रेन में युद्ध के दौरान सुरक्षा सहायता प्रदान करने के लिए प्रशंसा की. इओहानिस ने कहा, सहयोगियों को रूस को यूक्रेन में युद्ध जीतने से रोकने के तरीके ढूंढने होंगे. देखें US टॉप 10.