यमन में सरकारी सुरक्षा बलों और हौती विद्रोहियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 40 विद्रोही मारे गए हैं. यह मुठभेड़ यमन के अल-बायदा प्रांत में हुई. इस मुठभेड़ की जानकारी यमन के सरकारी मीडिया ने दी है.
सरकारी समाचार एजेंसी सबा के अनुसार, 'राष्ट्रीय सेना बलों की सोमवार को लगातार दूसरे दिन कानिया क्षेत्र में हौतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रही.'
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने कानिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कई हौदी इलाकों और वाहनों को निशाना बनाया. इस हमले में कई विद्रोहियों की मौत हुई है और कई घायल भी हो गए. हालांकि मृतकों की संख्या की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.
यमन: मलबे में बिखरी लाशें, खून से सने कारपेट, 100 मौतों की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी
कुछ समय पहले ही हौती विद्रोहियों ने सरकारी सुरक्षा बलों के प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा किया था. इस हमले को उसी की जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है.
सबा की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी सेना के नेतृत्व में हुई हवाई बमबारी में इस इलाके में हौती विद्रोहियों के कई सैन्य वाहन नष्ट हुए हैं. सरकारी सुरक्षा बलों की ओर से कितने लोग निशाना बने, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.