scorecardresearch
 

यमन: सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 40 हौदी विद्रोहियों की मौत

सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने कानिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कई हौदी इलाकों और वाहनों को निशाना बनाया.

Advertisement
X
यमन में हौदी विद्रोही और सुरक्षाबलों में संघर्ष जारी (फाइल फोटो- AP)
यमन में हौदी विद्रोही और सुरक्षाबलों में संघर्ष जारी (फाइल फोटो- AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यमन में सुरक्षा बलों और हौदी विद्रोहियों में मुठभेड़
  • कम से कम 40 हौदी विद्रोहियों के मारे जाने की खबर
  • सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने किया हमला

यमन में सरकारी सुरक्षा बलों और हौती विद्रोहियों के बीच हुई मुठभेड़ में कम से कम 40 विद्रोही मारे गए हैं. यह मुठभेड़ यमन के अल-बायदा प्रांत में हुई. इस मुठभेड़ की जानकारी यमन के सरकारी मीडिया ने दी है.

सरकारी समाचार एजेंसी सबा के अनुसार, 'राष्ट्रीय सेना बलों की सोमवार को लगातार दूसरे दिन कानिया क्षेत्र में हौतियों के खिलाफ लड़ाई जारी रही.'

समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने कानिया क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर कई हौदी इलाकों और वाहनों को निशाना बनाया. इस हमले में कई विद्रोहियों की मौत हुई है और कई घायल भी हो गए. हालांकि मृतकों की संख्या की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी है.

यमन: मलबे में बिखरी लाशें, खून से सने कारपेट, 100 मौतों की रोंगटे खड़े कर देने वाली कहानी

कुछ समय पहले ही हौती विद्रोहियों ने सरकारी सुरक्षा बलों के प्रमुख क्षेत्रों पर कब्जा किया था. इस हमले को उसी की जवाबी कार्रवाई माना जा रहा है.

सबा की रिपोर्ट के अनुसार, सऊदी सेना के नेतृत्व में हुई हवाई बमबारी में इस इलाके में हौती विद्रोहियों के कई सैन्य वाहन नष्ट हुए हैं. सरकारी सुरक्षा बलों की ओर से कितने लोग निशाना बने, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement