खुद की किडनैपिंग की खबर फैलाने वाली एक महिला को कोर्ट ने दोषी ठहराया है. महिला को जल्द ही सजा सुनाई जाएगी.
किडनैपिंग की खबर मिलते ही महिला की तलाश में उसके घरवालों के साथ-साथ पुलिस की टीम भी जुट गई थी. लेकिन 22 दिन बाद पता चला कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ उसके घर में आराम से रह रही है.
महिला ने अपने किए पर माफी मांगी थी. उसका कहना था कि वो शर्मिंदा है. ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. आरोपी महिला का नाम शेरी पापिनी (Sherri Papini) है. शेरी अब 39 साल की हो चुकी हैं.
शेरी पर आरोप है कि नवंबर 2016 में उन्होंने अपनी झूठी किडनैपिंग की खबर दी थी. जबकि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ थीं, वो भी उसके ही घर में. शेरी ने घरवालों को बताया था कि बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर रखा गया था.
22 दिन बाद सुराग मिला
इधर, घरवालों ने शेरी की खोज के लिए पुलिस से संपर्क किया. लेकिन शेरी की कोई हाल-खबर नहीं मिली. बाद में FBI की मदद ली गई. लेकिन वो भी शेरी को नहीं खोज पाई. हालांकि, 22 दिन बाद सुराग मिला कि वह घर से करीब हजार किमी दूर एक जगह पर देखी गई हैं. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. जहां से शेरी को चोटिल हालत में एक घर से मुक्त कराया गया.
द सन के मुताबिक, शुरू में सभी यही मानकर चल रहे थे कि शेरी को सच में अगवा किया गया था. लेकिन जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जिस घर में शेरी रुकी हुई थीं, उसमें एक शख्स और मौजूद था. DNA जांच से पता चला कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि शेरी का बॉयफ्रेंड था. इस मामले में शेरी से भी पूछताछ हुई लेकिन तब भी वो अपनी किडनैपिंग की बात अडिग रहीं.
मामला कोर्ट तक पहुंच गया. पुलिस ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा और जांच व सबूतों के हवाले से बताया कि कैसे शेरी ने किडनैपिंग की झूठी कहानी बनाई थी. जबकि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ थी. पुलिस की तरफ से पेश हुए वकील ने यह भी कहा कि शेरी ने अपने शरीर को खुद ही नुकसान पहुंचाया था.
कुछ वक्त पहले शेरी ने स्वीकार किया कि उसके अपहरण के दावे पूरी तरह से झूठ थे. जब उसे लापता मान लिया गया था, उस वक्त वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थीं. वहीं, उनके पति और माता-पिता खोजबीन में जुटे हुए थे.
पति ने तलाक के लिए अर्जी दी
शेरी के इस हैरतअंगेज कबूलनामे के दो दिन बाद उनके पति ने तलाक के लिए अर्जी दे दी. पति ने कहा कि शेरी के इतने बड़े झूठ से उसे तगड़ा आघात लगा है. बच्चों की कस्टडी के लिए भी उन्होंने कोर्ट में अर्जी दी.
शेरी के पति ने कहा कि बच्चे उसके लापता होने से बेहद दुखी थे. पत्नी को खोजने की कोशिश में बहुत समय और पैसा खर्च किया. लेकिन अब हकीकत जानने के बाद मेरा दिल बैठ गया है.
वहीं, सजा के ऐलान से पहले शेरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले 6 सालों में बहुत कुछ सहा है. पब्लिक ट्रायल भी हुआ है. शेरी का कहना है कि वो मानसिक प्रताड़ना से गुजर रही हैं. उनके वकील ने भी कहा कि हम कोर्ट से कम सजा की मांग करेंगे. हालांकि, शेरी को कम से कम 8 महीने जेल की सजा हो सकती है.