scorecardresearch
 

बर्मिंघम: अंतरंग पलों में चीखने पर महिला को दो हफ्ते की जेल

इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक महिला को सेक्स के दौरान चीखने के जुर्म में दो हफ्ते जेल की सजा हुई है.

Advertisement
X
जेमा वेल
जेमा वेल

इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक महिला को सेक्स के दौरान आवाज निकालने के जुर्म में दो हफ्ते जेल की सजा हुई है. 23 साल की जेमा वेल के पड़ोसियों ने बर्मिंघम सिटी काउंसिल में उनके फ्लैट से आने वाले शोर की शिकायत की थी.

वेल की पड़ोसी ज्यूड केली ने अपनी शिकायत में कहा, '29 जनवरी तड़के पांच बजे वेल के फ्लैट से सेक्स के दौरान जोर जोर से आवाजें निकाल रही थीं. शोर से हमारी नींद खुल गई.' उन्होंने कहा, 'यह सब करीब 10 मिनट तक चला.'

पड़ोसियों ने यह भी शिकायत की कि जेमा अक्सर लेट नाइट पार्टी करती थी जिससे उनके बच्चों को परेशानी होती थी.

इस शिकायत पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने जेमा को जेल भेज दिया. हालांकि उसके ब्वॉयफ्रेंड को कोई सजा नहीं दी गई है.

Advertisement
Advertisement