कुछ लोगों को भले ही पुरुषों की बिना उतार-चढ़ाव वाली आवाज उबाऊ लगती हो, लेकिन एक नए शोध में दावा किया गया है कि महिलाएं ऐसे पुरुषों की ओर ज्यादा आकषिर्त होती हैं, जिनकी आवाज में उतार-चढ़ाव नहीं होता.
‘द डेली टेलीग्राफ’ की रिपोर्ट में एक अंतरराष्ट्रीय दल के शोध के हवाले से कहा गया है कि अधिकतर महिलाओं को लगता है कि बिना उतार-चढ़ाव वाली आवाज मजबूती, आत्मविश्वास और शक्ति से जुड़ी है.
कैलिफोर्निया और पेनसिलवेनिया विश्वविद्यालयों के नेतृत्व में हुए शोध में दावा किया गया है कि बिना उतार-चढ़ाव वाली आवाज वाले पुरुषों की कई महिला मित्र होती हैं.
‘आर्काइव्स ऑफ सेक्सुअल बिहेवियर’ में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि जो पुरुष ज्यादा पुरुषोचित भाषा, जैसे ‘मैं और पुरुषों की तुलना में ज्यादा मजबूत हूं’, का उपयोग करते हैं, वे भी महिलाओं के बीच ज्यादा आकषर्क होते हैं.