दुनिया अजब-गजब है. कभी-कभी ऐसी खबरें आती हैं कि हम और आप हैरान रह जाते हैं. इस बार चौंकाने वाली खबर नाइजीरिया से है. खबर है कि नाइजीरिया के बेनिन में एक महिला ने घोड़े के बच्चे को जन्म दिया. यह अलग बात है कि ऐसा कभी संभव ही नहीं है.
नाइजीरिया के ऑनलाइन न्यूजपेपर डेलीपोस्ट के अनुसार, ओल्ड स्पाले-बेनिन रोड पर एक चर्च के बाहर यह अद्भुत घटना घटी. चर्च के जनरल ओवरसीर ईएस वेल्थ के मुताबिक, चर्च में प्रार्थना चल रही थी. इसी दौरान एक महिला के प्राइवेट पार्ट में दर्द होने लगा और लोगों ने ब्लीडिंग होते देखी. इसके बाद तो सब लोग दांतों तले उंगली दबा रहे थे. खबर फैलाई गई कि उस महिला ने घोड़े के बच्चे को जन्म दे दिया.
वेल्थ ने महिला का नाम बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे यह भी पक्का नहीं कह सकते कि महिला ने जिस घोड़े के बच्चे को जन्म दिया वह जीवित था या मरा हुआ. वेल्थ ने कहा कि यह कुदरत का करिश्मा है.
दरअसल, मेडिकल साइंस के मुताबिक, कोई भी इंसान किसी जानवर के बच्चे को जन्म नहीं दे सकता. जहां तक बात है इस घटना की, तो यह सिवाए गप के और कुछ भी नहीं हो सकती है.
अधिक संभावना तो इस बात की है कि महिला ने चमत्कार की बात साबित करने के लिए ही पूरे घटनाक्रम को इस तरह रचा हो कि लोग उसे सच मान लें. दुनियाभर के चर्च चमत्कार में यकीन करते हैं और लोगों के सामने कई बार इसके प्रदर्शन के दावे भी करते हैं. यह घटना किसी षड्यंत्र का हिस्सा हो सकती है.
गौरतलब है कि ईसाई समुदाय में पादरियों को संत का दर्जा हासिल करने के लिए अपनी जिंदगी में कुछ चमत्कार करने की बात साबित करनी पड़ती है.