इंटरनेट की दुनिया भी कमाल की चीजों से भरी पड़ी है. अब इस वीडियो को ही ले लीजिए. वैसे तो ये एक मिनरल वॉटर कंपनी का ऐड है, मगर लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोग यूट्यूब पर देख चुके हैं.
वीडियो में एक चमत्कारी शीशा है. उसमें देखने पर आपको अपने बचपन की शक्ल नजर आती है. इतना ही नहीं, आप शीशे के सामने जो हरकतें करते हैं, बच्चा भी उन्हीं हरकतों को दोहराता है. इस वीडियो का संदेश है लिव यंग रहने का.
इस वीडियो को फेसबुक और दूसरी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी खूब शेयर किया जा रहा है.
देखें यह क्यूट वायरल वीडियो