scorecardresearch
 

अब ट्विटर पर उड़ा यामी गौतम की 'फेयरनेस' का मजाक, वायरल हुए 'यामी जोक्स'

रजनीकांत, आलोक नाथ, नील नितिन मुकेश और अरविंद केजरीवाल. यह लिस्ट है उन हस्तियों की जिन पर सक्रिय और 'सटायरिस्ट' सोशल मीडिया ने खूब जोक्स बनाए. ये जोक्स खूब पॉपुलर हुए, शेयर किए गए और इन हस्तियों ने भी मोटे तौर पर इसे स्वस्थ तरीके से ही लिया. लेकिन इस लिस्ट में रविवार को एक और नाम जुड़ गया. यह नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का.

Advertisement
X
Yami Gautam
Yami Gautam

रजनीकांत, आलोक नाथ, नील नितिन मुकेश और अरविंद केजरीवाल. यह लिस्ट है उन हस्तियों की, जिन पर सक्रिय और 'सटायरिस्ट' सोशल मीडिया ने खूब जोक्स बनाए. ये जोक्स खूब पॉपुलर हुए, शेयर किए गए और इन हस्तियों ने भी मोटे तौर पर इसे स्वस्थ तरीके से ही लिया. इस लिस्ट में रविवार को एक और नाम जुड़ गया. यह नाम है बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम का.

यामी से जुड़े जोक्स ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं, तो उसकी वजह है. 'विकी डोनर' से डेब्यू करने वाली यामी फेयरनेस क्रीम के विज्ञापन करने के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उनकी अली जफर के साथ फिल्म 'टोटल सियापा' आई है. बस ट्विटर पर मौजूद शरारती औऱ क्रिएटिव लोगों ने यामी के फेयरनेस विज्ञापनों की ही मौज लेनी शुरू कर दी. खबर लिखे जाने तक यामी गौतम का नाम ट्विटर पर इंडिया के टॉप ट्रेंड्स में था.

किसी ने लिखा, 'जब यामी पैदा हुई थीं तो डॉक्टर ने कहा था, बधाई हो फेयरनेस क्रीम हुई है.' एक और शख्स ने लिखा, 'आप यामी गौतम से हमेशा उनका 'फेयर ओपिनियन' मांग सकते हैं.' एक ने लिखा, 'यामी को टूथपेस्ट के ऐड इसलिए नहीं मिलते, क्योंकि उनके दांत कभी भी उनके चेहरे जितने सफेद नहीं हो सकेंगे.'

Advertisement

हालांकि ट्विटर पर ही बहुत सारे लोग इस तरह के जोक्स के खिलाफ उतर आए हैं. उनका कहना है कि रंग आधारित चुटकुले बनाना ठीक नहीं है और यह परोक्ष रूप से गोरे रंग को ही श्रेष्ठ बताती है. हालांकि ट्विटर पर यह सिलसिला अभी जारी है. इस पर यामी गौतम की प्रतिक्रिया का भी इंतजार है.

यामी गौतम पर जोक्स हुए वायरल

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement