scorecardresearch
 

इजरायल में शवों के नीचे विस्फोटक छोड़ गए हमास के लड़ाके, स्कूली बच्चों के बैग में छिपाए थे बम, Video

आईडीएफ की एक यूनिट इस समय, उस क्षेत्र का साफ करने में जुटी हुई है जहां 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने नरसंहार किया था. यहां कई शवों में ऐसे विस्फोटक मिले हैं जिन्हें हटाते ही धमाका होने के पूरे आसार थे. यानि हमास के लड़ाके यहां मौत का जाल बुनकर गए थे

Advertisement
X
शवों के नीचे स्कूली बैग में विस्फोटक छिपाकर गए थे हमास के लड़ाके
शवों के नीचे स्कूली बैग में विस्फोटक छिपाकर गए थे हमास के लड़ाके

इजरायल लगातार हमास के ठिकानों को निशाना बनाकर बमबारी कर रहा है. जंग के 16 दिन पूरे हो चुके हैं और इजरायल को हमास के साथ-साथ लेबनान बॉर्डर पर हिज्बुल्ला से भी कड़ी चुनौती मिल रही है. इस बीच इजरायल की डिफेंस फोर्सेस की याहलोम यूनिट (एक लड़ाकू इंजीनियरिंग विशेष बल यूनिट) लगातार विस्फोटकों से भरे बैग बरामद कर रही है.  इजरायली क्षेत्र में छोड़े गए हमास आतंकवादियों से संबंधित कई हथियार इजरायली सेना के हाथ लगे हैं.

जाल बुनकर गए थे हमास के लड़ाके
हमास के लड़ाके इजरायल से जाने के बाद भी कई तरह के जानलेवा जाल बिछाकर गए. दक्षिणी इज़राइल में किसुफिम इलाके में याहलोम यूनिट जब सर्च अभियान चला रही थी तो उसे एक स्कूल बैग मिला जिसे हमास के लड़ाके इजरायल में छोड़ गए थे. जब इजरायली सेना ने इसकी जांच की याहलोम यूनिट के सैनिकों को पता चला कि स्कूल बैग के अंदर ठूंसकर कुछ भरा गया है.

इसके अंदर एक रिमोट संचालित विस्फोटक उपकरण और लगभग 7 किलोग्राम वजन का एक विस्फोटक था. इससे साफ है कि हमास यहां जानलेवा जाल बिछाकर गया था और हमास ने सोचा होगा कि कोई आम नागरिक इस बैग को उठाएगा तो धमाका होते ही उसकी मौत हो जाएगी.

याहलोम यूनिट उस इलाके की सफाई करने में जुटी हुई जहां हमास के लड़ाकों ने नरसंहार किया था. यहां से लोगों का सामान, कुछ हथियार और शव पड़े हुए हैं. हमास के लड़ाकों द्वारा बिछाए गए जाल की वजह से सफाई करने में काफी दिक्कत आ रही है. हमास के आतंकी इतने चालाक थे कि उन्हें शवों के नीचे कथित तौर पर विस्फोटक छुपाकर रखे थे, तांकि अगर कोई वहां से कुछ हटाता है तो धमाके में उसकी भी जान चली जाए.

Advertisement

आईडीएफ को मिले बड़ी संख्या में हथियार और ग्रेनेड

याहलोम यूनिट अभी तक अपने तलाशी अभियान के दौरान विभिन्न प्रकार के 1,000 से अधिक हथियार, लगभग 2,000 ग्रेनेड, विभिन्न प्रकार के 1,000 आरपीजी रॉकेट और विभिन्न प्रकार के 1,200 विस्फोटक उपकरण एकत्र कर चुकी है. मैदान में एकत्र किए गए कई हथियारों को नियंत्रित तरीके से धमाकों के जरिए नष्ट कर दिया गया.आईडीएफ प्रवक्ता ने बताया कि इजरायल के पास आतंकवादियों और हमास कैदियों के 1,000 से अधिक शव हैं.

आईडीएफ ने कहा, '308 आईडीएफ शहीद हो गए हैं और 222 अपहृतों के परिवारों को एक संदेश भेजा गया है. हम लापता सभी परिवारों के संपर्क में हैं. हम अपहृतों को सुरक्षित घर वापसी के लिए हर संभव तरीके से कार्य करना जारी रखेंगे.'

शवों पर लगाया था विस्फोटक

आईडीएफ ने बताया कि 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास ने कई तरह के जाल बुने थे. उसने मारे गए लोगों के शवों पर विस्फोटक लगा रखे थे. पिछले हफ्ते यह पाया गया कि 33 वर्षीय कनाडाई-इजरायली महिला का शरीर बुरी तरह फंसा हुआ था ताकि अगर कोई उसे हिलाने की कोशिश करे तो विस्फोट हो जाए. महिला को उसके दो जवान बेटों के सामने गोलियों से भून दिया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement