अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को अपनी पत्नी मिशेल ओबामा को शर्मिंदा होने से बचा लिया. उन्होंने मिशेल की हवा में उड़ती स्कर्ट को थाम लिया और फोटोग्राफर्स को ऐसी किसी भी तरह की फोटो खींचने का मौका नहीं दिया, जिससे मिशेल को शर्मिंदगी महसूस हो.
खबर के मुताबिक ओबामा दंपति अमेरिका के होस्टन से टेक्सास जाने के लिए जब एयर फोर्स वन पर हवाई जहाज में सवार होने के लिए चढ़ रहे थे तभी मिशेल की स्कर्ट तेज हवा के चलते उड़ने लगी. ऐसे में बराक ओबामा ने बड़े आराम से मिशेल की स्कर्ट पर हाथ रख दिया ताकि वह हवा में न उड़ पाए.
यही नहीं जब वे होस्टन पहुंचे थे तब भी हवा तेज चल रही थी. हवाई जहाज से उतरते वक्त भी मिशेल की स्कर्ट हवा में उड़ने लगी, लेकिन ओबामा ने स्कर्ट पकड़ ली. आपको बता दें मिशेल ने सफेद टॉप के साथ नीली और काली धारियों वाली स्कर्ट पहनी हुई थी.

आपको बता दें कि पिछले साल मई में ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस विलियम्स की पत्नी केट मिडिल्टन को भी इसी तरह के वाकए का सामना करना पड़ा था. तब केट सात महीने की प्रेग्नेंट थीं और वह पोल्का-डॉट वाली स्कर्ट पहनकर एक शादी समारोह में शिकरत करने पहुंची थीं. हवा बहुत तेज चल रही थी और केट की स्कर्ट उड़ने लगी. लेकिन उस वक्त केट के आसपास कोई नहीं था, जो उनकी मदद कर पाता.
