scorecardresearch
 

इन दो को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते हैं बाइडेन, खात्मे के लिए भरी हुंकार

जो बाइडेन ने कहा कि हम अश्वेत वर्चस्व और घरेलू आतंकवाद को परास्त करेंगे. बाइडेन ने दोनों चुनौतियों के खात्मे के लिए हर अमेरिकी से साथ आने की अपील की.

Advertisement
X
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो-AP/PTI)
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन (फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 46वें राष्ट्रपति बन गए जो बाइडेन
  • अमेरिकी संसद परिसर पर ली शपथ

जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बन गए हैं. कल उन्होंने अमेरिकी संसद के परिसर में हुए एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर जो बाइडेन ने कहा कि हम अश्वेत वर्चस्व और घरेलू आतंकवाद को परास्त करेंगे. बाइडेन ने दोनों चुनौतियों के खात्मे के लिए हर अमेरिकी से साथ आने की अपील की.

आपको बता दें कि जो बाइडेन के साथ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. कमला हैरिस अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनने वाली पहली महिला और पहली एशियाई मूल की शख्स हैं.हैरिस के शपथग्रहण पर तमिलनाडु में उनके ननिहाल में भी जश्न मना

कड़ी सुरक्षा में शपथ ग्रहण
कोरोना संकट और ट्रंप समर्थकों की हिंसा के अंदेशे के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम बेहद कड़ी सुरक्षा में हुआ. कार्यक्रम के लिए बेहद सीमित संख्या में मेहमानों को न्यौता दिया गया था. शपथग्रहण समारोह में पॉप सिंगर लेडी गागा और जेनिफर लोपज ने भी परफॉर्म किया.

ओबामा के काफी करीबी हैं बाइडेन
जो बाइडेन के शपथग्रहण में बराक ओबामा, बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश जैसे पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति शामिल हुए. बाइडेन ओबामा के कार्यकाल में उपराष्ट्रपति रह चुके हैं और ओबामा के काफी करीबी हैं. समारोह के दौरान भी दोनों के संबंधों की गर्मजोशी दिखाई दी.

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप नहीं हुए शामिल
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए. समारोह से पहले ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया व्हाइट हाउस से रवाना हो गए. ट्रंप ने पहले ही बाइडेन के शपथग्रहण से दूर रहने का एलान कर दिया था. आखिरी संबोधन में ट्रंप ने समर्थकों को पैगाम दिया है कि वो लौटकर आएंगे.

 

Advertisement
Advertisement