scorecardresearch
 

छात्रों के लिए वीजा नियम सख्त करेगा अमेरिका

बोस्टन मैराथन विस्फोट के मद्देनजर अमेरिका ने विदेशी छात्रों के लिए वीजा नियम सख्त करने का फैसला किया है. अमेरिका वीजा निरीक्षण प्रक्रिया को और सख्त करने जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दूसरे देशों से आने वालों छात्रों के पास वैध छात्र वीजा हो.

Advertisement
X

बोस्टन मैराथन विस्फोट के मद्देनजर अमेरिका ने विदेशी छात्रों के लिए वीजा नियम सख्त करने का फैसला किया है. अमेरिका वीजा निरीक्षण प्रक्रिया को और सख्त करने जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि दूसरे देशों से आने वालों छात्रों के पास वैध छात्र वीजा हो.

'एबीसी न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में प्रवेश करने के मुख्य केंद्र हवाई अड्डे या अन्य और केंद्रों पर अधिकृत सीमा एजेंट प्रत्येक विदेशी छात्र को यह सुनिश्चित करने के लिए सत्यापित करेंगे कि उनके पास वैध छात्र वीजा है.

यदि अब एक छात्र का नामांकन किया जाता है तो उससे जुड़ी सारी जानकारी 'स्टूडेंट एंड एक्सचेंज विजिटर प्रोग्राम' (एसईवीआईएस) में दर्ज की जाएगी. इस नई प्रक्रिया के तहत सीमा एजेंट छात्र के अमेरिका में प्रवेश करने के पहले उड़ान के लिए दर्ज की गई जानकारी का उपयोग करते हुए छात्र के वीजा को सत्यापित करेंगे.

गौरतलब है कि विस्फोट के आरोपी जोखर सारनाइव के मित्रों पर विस्फोट के बाद सबूतों को छिपाने का आरोप है. संघीय जांच एजेंसी ने उसके एक मित्र अजमत अझाकॉव द्वारा वीजा शर्तों की अनदेखी किए जाने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement