scorecardresearch
 

यूक्रेन संकट: रूसी रॉकेट इंजनों की समीक्षा में जुटा अमेरिका

मॉस्को के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका, सेना में इस्तेमाल किए जा रहे रूसी इंजनों पर अपनी निर्भरता को नए सिरे से समझने में जुटा है.

Advertisement
X

मॉस्को के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए अमेरिका, सेना में इस्तेमाल किए जा रहे रूसी इंजनों पर अपनी निर्भरता को नए सिरे से समझने में जुटा है. पेंटागन यह समीक्षा कर रहा है कि अमेरिकी सेना को सैटेलाइट लॉन्च के लिए रूसी रॉकेट इंजनों की कितनी ज़रूरत है और कहीं इनका इस्तेमाल राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा तो नहीं है.

साल 1995 से अमेरिकी सेना अपने एटलस वी रॉकेटों में रूस में बनने वाले आरडी-180 रॉकेट मोटर इंजनों का इस्तेमाल कर रही है. इन रॉकेटों का इस्तेमाल अक्सर वायुसेना के लिए या सैटेलाइट लॉच के लिए किया जाता है.

Advertisement
Advertisement