scorecardresearch
 

भारतीय मूल की ये महिला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में देंगी ट्रंप को चुनौती

साउथ कैरोलिना की दो बार गवर्नर रह चुकीं निक्की हेली ने जारी एक वीडियो में कहा कि मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रही हूं. यह समय नई पीढ़ी के नेतृत्व करने का है. देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत करने, हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने और देश को और सशक्त करना हमारा गर्व और उद्देश्य है. 

Advertisement
X
निक्की हेली
निक्की हेली

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 दिलचस्प होने जा रहा है. रिपब्लिकन पार्टी की ओर से भारतीय मूल की निक्की हेली (Nikki Haley) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को चुनौती देने जा रही हैं. निक्की ने 2024 राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.  

साउथ कैरोलिना की दो बार गवर्नर रह चुकीं निक्की हेली (51) ने जारी एक वीडियो में कहा कि मैं निक्की हेली हूं और मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रही हूं. यह समय नई पीढ़ी के नेतृत्व करने का है. देश को आर्थिक तौर पर और मजबूत करने, हमारी सीमाओं की सुरक्षा करने और देश को और सशक्त करना हमारा गर्व और उद्देश्य है. 

खुद को भारतीय प्रवासी माता-पिता की गौरवान्वित बेटी बताने वाली हेली ने वीडियो में कहा कि उसका लालन-पालन साउथ कैरोलिना में हुआ था और वह सशक्त और गौरवशाली अमेरिका में विश्वास करती हैं. 

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत नियुक्त किया गया था. अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी थीं. वह बुधवार को साउथ कैरोलिना के चार्लस्टन में होने जा रहे अपने भाषण में चुनाव प्रचार का खाका पेश करेंगी. 

Advertisement

वह रिपब्लिकन पार्टी की ओर से पहली दावेदार हैं, जिन्होंने आधिकारिक तौर पर ट्रंप को चुनौती देने के लिए दावेदारी पेश की है. उनके अलावा फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसैंटिस, पूर्व राष्ट्रपति माइक पेंस, साउथ कैरोलिना से अमेरिकी सीनेटर टिम स्कॉट, न्यू हैम्पशायर से गवर्नर क्रिस सुनूनू और आर्कांसस के पूर्व गवर्नर एसा हचिनसन के भी इस दौड़ में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

अमेरिका में पांच नवंबर 2024 को राष्ट्रपति चुनाव होगा. 
 

    Advertisement
    Advertisement