scorecardresearch
 

बाइडेन की टीम इंडिया, भारतीय मूल के वो दिग्गज जो हैं Biden-Harris कैबिनेट का हिस्सा

बाइडेन कैबिनेट में भारतीय मूल के 20 अमेरिकियों को जगह मिली है. इन सभी को प्रमुख पदों पर नामित किया गया है, जिनमें कमला हैरिस (Kamla Harris) का नाम सबसे ऊपर है. हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाया गया है. आइए जानते हैं उन सभी भारतीय अमेरिकियों को जो होंगे टीम बाइडेन का हिस्सा. 

Advertisement
X
जो बाइडेन और कमला हैरिस (फ़ोटो- रॉयटर्स)
जो बाइडेन और कमला हैरिस (फ़ोटो- रॉयटर्स)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाइडेन कैबिनेट में भारतीय मूल के लोग
  • अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति बने जो बाइडेन
  • कमला हैरिस बनीं उपराष्ट्रपति

जो बाइडेन (Joe Biden) ने आज अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. बाइडेन कैबिनेट में भारतीय मूल के 20 अमेरिकियों को जगह मिली है. इन सभी को प्रमुख पदों पर नामित किया गया है, जिनमें कमला हैरिस (Kamla Harris) का नाम सबसे ऊपर है. हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाया गया है. आइए जानते हैं उन सभी भारतीय अमेरिकियों को जो होंगे टीम बाइडेन का हिस्सा. 

राष्ट्रपति जो बाइडेन की कैबिनेट में टॉप पोजिशन की बात करें तो कमला हैरिस को उपराष्ट्रपति बनाया गया है. बता दें कि हैरिस की मां श्यामला तमिलनाडु से हैं और उनके पिता जमैका मूल के हैं. 

इसके अलावा भारतीय मूल नीरा टंडन को व्हाइट हाउस में ऑफिस ऑफ मैनेजमेंट एंड बजट के डायरेक्टर के लिए चुना गया है.

वहीं, डॉ. विवेक मूर्ति को यूएस सर्जन जनरल के लिए चुना गया है. कहा जा रहा है कि मूर्ति कोरोना से निपटने में एक्सपर्ट के रूप में बड़ी भूमिका निभाएंगे.

वनीता गुप्ता को अमेरिका के एसोसिएट अटॉर्नी जनरल डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के लिए चुना गया है. वह एक फेमस सिविल राइट्स लायर्स में से एक हैं. 

बाइडेन कैबिनेट में उज्रा जेया को अंडर सेक्रेटरी ऑफ स्टेट फॉर सिविलियन सिक्योरिटी, डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स के तौर पर नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement

बाइडेन कैबिनेट में नीति निदेशक के तौर पर माला अडिगा का चुनाव किया गया है. वह पॉलिसी डायरेक्टर टू फर्स्ट लेडी के पद पर हैं.

गरिमा वर्मा को फर्स्ट लेडी के ऑफिस में डिजिटल डायरेक्टर के तौर पर चुना गया है. 

तरुन छाबड़ा को सीनियर डायरेक्टर, टेक्नोलॉजी एंड नेशनल सिक्योरिटी के पद के लिए चुना गया है. 

जबकि, सुमोना गुहा को सीनियर डायरेक्टर फॉर साउथ एशिया पद के लिए नॉमिनेट किया गया है. 

शांति कलाथिल को डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स के को-ऑर्डिनेटर के तौर पर चुना गया है.

वहीं, नेहा गुप्ता को को एसोसिएट काउंसिल के तौर पर नॉमिनेट किया गया है. जबकि, डिप्टी एसोसिएट काउंसिल के तौर पर रीमा शाह को चुना गया है. 

उपराष्ट्रपति ऑफिस के प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर सबरीना सिंह को नियुक्त किया गया है. जबकि, आयशा शाह को व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रेटजी में पार्टनरशिप मैनेजर पद पर चुना गया है.

कश्मीर मूल की समीरा फजीली को अमेरिकी कैबिनेट में जगह मिली है. उन्हें नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में डिप्टी डायरेक्टर पद के लिए नॉमिनेट किया गया है. 

भारतीय मूल के भारत रामामूर्ति को व्हाइट हाउस नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल में डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर चुना गया है. जबकि, गौतम राघवन को ऑफिस ऑफ प्रेसिडेंट पर्सनल में डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर नॉमिनेट किया गया है.

Advertisement

विनय रेड्डी को स्पीचराइटिंग के डायरेक्टर के तौर पर चुना गया है. वहीं, वेदांत पटेल को राष्ट्रपति बाइडेन के एसिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी के तौर पर चुना गया है. 

सोनिया अग्रवाल का चुनाव क्लाइमेट पॉलिसी एण्ड इनोवेशन विभाग में सीनियर एडवाइजर के पद पर हुआ है. वहीं, विदुर शर्मा को पॉलिसी एडवाइजर फॉर टेस्टिंग, Covid-19 रिस्पांस टीम में जगह मिली है. 

Advertisement
Advertisement