scorecardresearch
 

US: बिल क्लिंटन बोले- 2 विकल्प हैं, एक कमला हैरिस और दूसरा 'वो बंदा'

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपनी स्पीच के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, कमला हैरिस की तारीफ करते हुए केवल अपने बारे में बात करते हैं.

Advertisement
X
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (फाइल फोटो)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (फाइल फोटो)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन (Bill Clinton) ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में कहा कि नवंबर में अमेरिका के सामने कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक 'साफ विकल्प' होगा. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि 2024 में हमारे पास स्पष्ट विकल्प होंगे. लोगों के लिए कमला हैरिस और दूसरा व्यक्ति, जिसने पहले दौर से भी ज्यादा साबित कर दिया है कि वह सिर्फ खुद के लिए काम करता है."

बिल क्लिंटन ने आगे कहा कि कमला हैरिस हमारी समस्याओं को हल करने, हमें मौका देने, हमारे डर को कम करने के लिए काम करेंगी और यह सुनिश्चित करेंगी कि हर एक अमेरिकी नागरिक को अपने ख्वाब पूरा करने का मौका मिले.

'केवल अपने बारे में...'

पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन ने डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में अपनी स्पीच के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, कमला हैरिस की प्रशंसा करते हुए केवल अपने बारे में बात करते हैं.

बिल क्लिंटन ने कहा, "कमला हैरिस इस दौड़ में सिर्फ एक उम्मीदवार हैं, जिनके पास दूरदृष्टि, अनुभव, स्वभाव, इच्छाशक्ति और कुछ करने की खुशी है. उनके प्रतिद्वंद्वी क्या करते हैं? वे ज्यादातर अपने बारे में बात करते हैं. इसलिए, अगली बार जब आप उन्हें सुनें, तो झूठ की गिनती न करें, बल्कि 'मैं' की गिनती करें."

Advertisement

यह भी पढ़ें: अमेरिका ने इजरायल को दिए कितने बम... जिससे दहल उठा गाजा और लेबनान

क्लिंटन ने कहा कि वह मंच पर जाने से पहले अपनी बात कहने वाले टेनर्स की तरह हैं, जैसे मैंने किया था, 'मैं, मैं, मैं, मैं, मैं' कहकर. जब कमला हैरिस राष्ट्रपति होंगी, तो हर दिन आप, आप, आप, आप से शुरू होगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement