scorecardresearch
 

भारतीय को पीटने का आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, FBI करेगी जांच

अमेरिका में 57 वर्षीय भारतीय से कथित रूप से मारपीट करने वाले दो पुलिस अधिकारियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में एफबीआई को जांच के आदेश दिए गए हैं.

Advertisement
X
SureshBhai Patel
SureshBhai Patel

अमेरिका में 57 वर्षीय भारतीय से कथित रूप से मारपीट करने वाले दो पुलिस अधिकारियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस मामले में एफबीआई को जांच के आदेश दिए गए हैं.

इस बीच पीड़ित के परिवार ने मुआवजे की मांग करते हुए मामला दर्ज कराया है. मेडिसन शहर के पुलिस प्रमुख लैरी मुंसे ने पीड़ित सुरेशभाई पटेल से माफी मांगते हुए कहा कि फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन भी इस मामले की जांच करेगा.

पटेल पिछले हफ्ते सड़क किनारे टहल रहे थे तभी दो पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका. पटेल अंग्रेजी नहीं जानते थे और वह उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन पर कथित तौर पर बल प्रयोग किया. मुंसे ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मैं पटेल, उनके परिवार और हमारे समुदाय से दिल से माफी मांगता हूं. हम अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करते हैं.'

उन्होंने घटना की ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करने के बाद कहा, 'इसके अलावा एफबीआई भी साथ साथ जांच कर यह पता लगाएगा कि इस मामले में संघीय कानूनों का उल्लंघन हुआ है या नहीं.' शहर के पुलिस प्रमुख ने कहा, मुझे जांच से पता लगा कि पार्कर की कार्रवाई उच्च मानकों और मेडिसन शहर पुलिस विभाग की अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं थी. उन्होंने साथ ही बताया कि उन्होंने अधिकारी को बर्खास्त करने का प्रस्ताव रखा है.

Advertisement

पार्कर को थर्ड डिग्री के बलप्रयोग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बीच पटेल के परिवार के वकील हेनरी एफ शेरोड ने कल अलबामा की उत्तरी जिला अदालत में इस संबंध में मामला दर्ज कराया. उन्होंने कहा, हम मांग कर रहे हैं कि पटेल को पूरा मुआवजा दिया जाए.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement