scorecardresearch
 

भारत और चीन के उत्थान की बात को मानना होगा अमेरिका को: ओबामा

एशियाई क्षेत्र में संवाद को मजबूत बनाने पर अमेरिका के ध्यान केंद्रित करने के बीच राष्ट्रपति  ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व को यह मानना होगा कि भारत और चीन का उत्थान जारी रहने जा रहा है और इन क्षेत्रों में राजनैतिक और आर्थिक वृद्धि अमेरिका के लिए अच्छा रहेगा.

Advertisement
X
बराक ओबामा
बराक ओबामा

एशियाई क्षेत्र में संवाद को मजबूत बनाने पर अमेरिका के ध्यान केंद्रित करने के बीच राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व को यह मानना होगा कि भारत और चीन का उत्थान जारी रहने जा रहा है और इन क्षेत्रों में राजनैतिक और आर्थिक वृद्धि अमेरिका के लिए अच्छा रहेगा.

टाइम पत्रिका की ओर से साल 2012 के ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ घोषित किए गए ओबामा ने प्रकाशन से कहा कि अमेरिका ने विगत चार वर्षों में एशिया में अपनी मौजूदगी और कूटनीतिक संवाद बढ़ाया है.

उन्होंने कहा, ‘हम किस तरह का एशिया प्रशांत क्षेत्र लगेगा उसे वो रूप देने में मदद कर रहे हैं. यह बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वहां वृद्धि और आबादी तथा वृद्धि का गुरुत्व केंद्र होने जा रहा है. उस क्षेत्र में अमेरिकी नेतृत्व की रूचि होने की वास्तविक भावना है.’

Advertisement

ओबामा ने कहा, ‘ऐसा नेतृत्व हो जो यह स्वीकारे कि चीन का उत्थान जारी रहेगा और हमें चीन की सफलता की उम्मीद करनी चाहिए. एक स्थिर चीन जो कालांतर में अधिक खुला, लोकतांत्रिक समाज के रूप में सामने आने जा रहा है, हमारे लिए आर्थिक, राजनीतिक एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से वाकई एक अच्छी बात होगी.’ उन्होंने कहा कि भारत पर भी यही बात लागू होती है.

पश्चिम एशिया एवं उत्तरी अफ्रीका के देशों में राजनीतिक संक्रमण पर उन्होंने कहा कि वह सजगता के साथ एक ऐसा क्षेत्र देखने की आशा करते हैं जो ज्यादा मुक्त, ज्यादा खुला एवं आर्थिक रूप से अधिक सफल हो.

अपने पुनर्निर्वाचन पर ओबामा ने कहा कि राष्ट्रपति के लिए उन्हें वोट देते समय अमेरिकी जनता ने उनके :ओबामा: बजाय अपने बारे में सोचा. वह चाहते हैं कि अमेरिकी जनता राष्ट्रपति के रूप में उनके दो कार्यकालों को ऐसे यादव करे कि देश आर्थिक समृद्धि पर लौट गया.

Advertisement
Advertisement