scorecardresearch
 

30 करोड़ के इनामी आतंकी को कुछ ही मिनटों में दबोच लिया नेवी सील ने

ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के लिए ऐबटाबाद जैसे हमले को अंजाम देते हुए अमेरिकी नेवी सील (विशेष बल) ने दो अफ्रीकी देश लीबिया और सोमालिया में अल-कायदा के ठिकानों पर छापेमारी कर उनके एक शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
केन्या हमले में शामिल आतंकियों की तलाश
केन्या हमले में शामिल आतंकियों की तलाश

ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के लिए ऐबटाबाद जैसे हमले को अंजाम देते हुए अमेरिकी नेवी सील (विशेष बल) ने दो अफ्रीकी देश लीबिया और सोमालिया में अल-कायदा के ठिकानों पर छापेमारी कर उनके उस शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया है जिसपर 50 लाख अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा एफबीआई ने कर रखी थी.

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में अल-कायदा के एक शीर्ष नेता को गिरफ्तार किया गया जबकि सोमालिया में अल-शबाब के एक नेता के समुद्र किनारे स्थित ठिकाने को निशाना बनाया गया. लीबिया की राजधानी त्रिपोली में अमेरिकी विशेष बल के एक अभियान में नजीह अब्दुल हमद अल रकई उर्फ अनस अल लिबी को हिरासत में ले लिया गया.

साल 1998 में अफ्रीका में स्थित एक अमेरिकी दूतावास में हुए बम धमाकों में कथित भूमिका के लिए वांटेड लिबी पर एफबीआई ने 50 लाख अमेरिकी डॉलर के इनाम की घोषणा कर रखी थी.

लिबी की गिरफ्तारी को एक बड़ी सफलता करार देते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि वह जिंदा है और अमेरिकी हिरासत में है.

पेंटागन के प्रवक्ता जॉर्ज लिटिल ने कहा, ‘आतंक विरोधी अमेरिकी अभियान के फलस्वरूप अबू अनस अल लिबी को अमेरिकी सेना ने गिरफ्तार कर लीबिया के बाहर एक सुरक्षित स्थान पर अपनी हिरासत में रखा है.’ इसके साथ ही अमेरिकी नौसेना के सील कमांडो ने सोमालिया में अल कायदा और अल शबाब के ठिकानों पर भी हमला किया.

Advertisement

हालांकि, सोमालिया के बरावे शहर पर किए गए हमले में ‘सील टीम सिक्स’ अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. गौरतलब है कि ‘सील टीम सिक्स’ वही टीम है जिसने पाकिस्तान में घुसकर 2011 में लादेन को मार गिराया था.

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ अखबार ने एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से बताया कि अमेरिकी बलों को अल-शबाब आतंकवादियों की ओर से कड़ी जवाबी कार्रवाई का सामना करना पड़ा और नतीजतन 15-20 मिनट की मुठभेड़ के बाद अमेरिकी टीम को कदम पीछे खींचने पड़े. हालांकि, माना जा रहा है कि शबाब का नेता इस हमले में मारा गया, पर ‘सील’ से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी.

पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस अतिगोपनीय अभियान का लक्ष्य कीनिया में वेस्टगेस्ट मॉल पर हुए हमले में कथित रूप से शामिल अल शबाब के शीर्ष आतंकियों को पकड़ना था.

कीनिया के इस प्रसिद्ध मॉल पर हुए आतंकी हमले में कई भारतीयों सहित करीब 70 लोग मारे गए थे. अल शबाब ने केन्या में किए गए हमले की जिम्मेदारी ली थी.

Advertisement
Advertisement