scorecardresearch
 

केन्या के आतंकी हमले की आंच में झुलसा गुजरात

केन्या की राजधानी नैरोबी में वेस्टएंड शॉपिंग मॉल में आतंकियों ने दो दिनों तक लोगों को बंधक बनाये रखा. इस दौरान करीब 68 लोग मारे गए जिसमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं. नैरोबी में हुए इस हमले का दर्द भारत के गुजरात में दिख रहा है. यहां से कई परिवार के लोग नैरोबी में बिजनेस कर रहे हैं और इस गोलीबारी का शिकार हुए हैं.

Advertisement
X

केन्या की राजधानी नैरोबी में वेस्टएंड शॉपिंग मॉल में आतंकियों ने दो दिनों तक लोगों को बंधक बनाये रखा. इस दौरान करीब 68 लोग मारे गए जिसमें कुछ भारतीय भी शामिल हैं. नैरोबी में हुए इस हमले का दर्द भारत के गुजरात में दिख रहा है. यहां से कई परिवार के लोग नैरोबी में बिजनेस कर रहे हैं और इस गोलीबारी का शिकार हुए हैं.

केन्या की राजधानी नैरोबी में वेस्टएंड शॉपिंग मॉल के बाहर गोलियों की तड़तड़ाहट सोमवार को भी सुनाई दी. हालांकि केन्या की सेना का दावा है कि मॉल से ज्यादातर बंधकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और लगभग पूरा परिसर सुरक्षाबलों के कब्जे में है. ऐसे में फायरिंग का मतलब है कि मॉल के भीतर अब भी आतंकियों के छुपे होने के आशंका है.

नैरोबी हमले का दर्द गुजरात के खेड़ा जिले के एक परिवार में रिस रहा है. जिन्हें पता चला है कि वहां उनका 13 साल का ऋत्विक मौत के मुंह से बाल-बाल बचा. नैरोबी के शॉपिंग मॉल में घूमते वक्त उसके ठीक सामने एक ग्रैनेड फटा तो उसने पहली मंजिल से छलांग लगा दी. जिससे उसकी टांग टूट गई.

नैरोबी हमले में जान गंवाने वाले भारतीयों के घरों में मातम है. दो लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. दूसरी तरफ, गुजरात के भुज के एक परिवार को अपनों के जरिए खबर मिली है कि 16 साल की नेहा प्रभात नाम की लड़की भी इस हमले में मारी गई है.

Advertisement

केन्या में हुए आतंकी हमलों के बाद भारत सरकार भी हिंदुस्तानियों की सुरक्षा को लेकर परेशान है. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केन्या सरकार को चिट्ठी लिखी है.

दरअसल, नैरोबी का वेस्टगेट मॉल वहां रहने वाले प्रवासी भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय है. आंकड़ों के मुताबिक फिलहाल केन्या में करीब 85 हजार हिंदुस्तानी रह रहे हैं.

परेशानी की बात ये है कि मौतों और घायलों का आंकड़ा, मरने वालों और घायलों की पुख्ता पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. आशंका है कि अंतिम आकड़ों में हमले के शिकार हुए भारतीयों की तादाद कहीं ज्यादा हो सकती है.

Advertisement
Advertisement